तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सीखा जल जांच

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के गौसपुर में स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से युवा विकास समिति बस्ती द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अरूण कुमार मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि अस्वच्छ जल के प्रयोग से हमें डायरिया, टाइडफाइड, पीलिया, लीवर संबंधी बीमारियां होती हैं। इसलिए हमें पानी को पीने से पहले उबाल कर, दवा द्वारा या वाटर प्यूरीफायर मशीन से साफ करके ही प्रयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा और सभी लोगों से पान के प्रदूषण के पहचान की विधि भी बतायी जायेगी। विशेषज्ञ प्रशांत द्विवेदी ने फिल्ड टेस्ट किट के जरिए पानी में क्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड, क्लोरीन आदि की जांच करने का तरीका बताया। इस अवसर पर सेराज अहमद खान, साधना पांडेय, सीमा पाल, प्रिया मौर्या, दीक्षा यादव, इंद्रजीत यादव, बबिता यादव, मनीष, पूजा पांडेय आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *