लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चिउटहरा गांव निवासी जितेन्द्र राव पुत्र हरी लाल धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चला रहे थे। रविवार को खेत पर ही दिन के करीब सवा 10 बजे उन्हें सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना घर वालों को दी। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी लालगंज पहुंचे जहां पर सांप काटे जाने का उन्हें डेढ़ दर्जन इंजेशन और ग्लूकोज की कई बोतल लगाई गई। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि उन्हें और जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाया गया ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
चिकित्सकों ने कहा कि यह उनका कर्तव्य है कि यहां आने वाले लोगों का वह पूरा ख्याल रखें और हर संभव प्रयास करके मरीज की जान को बचाया जा सके। इस अवसर पर मरीज के परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शायद यही वजह है कि लोग चिकित्सकों को धरती का भगवान कहते हैं। डॉ.इफ्तेखार अहमद, चीफ फार्मेसिस्ट लालमन यादव की कड़ी मेहनत से उसकी जान बचाए जाने के प्रयास का जितेन्द्र राव के परिजन धन्यवाद ज्ञापित किये। घर वालों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद