लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिंद्रा बाजार में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में 298 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा दी गयी।
प्राथमिक विद्यालय बिंद्रा बाजार पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। आजमगढ़ वाराणसी के एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने शिविर में पहुंच कर कुल 298 मरीजों का उपचार किया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत, एसडीएम मेहनगर संत रंजन व मोहम्मदपुर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद