आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला द्वारा जनपद न्यायालय से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद की विभिन्न तहसीलों पर लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेगा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रचार वाहन को जनपद में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए 20 जुलाई व 21 जुलाई के लिए भेजा गया है। यह प्रचार वाहन जनपद में 2 दिन तक विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार करेगा तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में आम जनमानस को जागरूक करेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार