आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बुधवार को उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ खपड़ागांव चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। खपड़ागाव चौराहे से डण्डवा मुस्ताफाबाद गांव में जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता दिखायी दिया। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति हड़बड़ाकर पीछे की तरफ मोटर साइकिल मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर भागने वाले व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अजय गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता निवासी सुरही बुजुर्ग, थाना सरायमीर के रूप में हुयी। जामा तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार