फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानी खण्ड विकास के मनरेगा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल को दिया।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित 8 मांग पत्र में मनरेगा कर्मचारियों ने मानदेय लागू करने, मानदेय में बृद्धि, 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा कर्मचारियों और रोजगार सेवकों के लिए बनायी गयी पॉलसी को लागू करने, मनरेगा कर्मचारियों की दुर्घटना में हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद और नौकरी की मांग, ग्राम पंचायत सचिवालयों में मनरेगा सेल बनाये जाने सहित 8 मांगो का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल को मनरेगा कर्मचारियों ने सौपा। इस अवसर पर सन्तोष यादव, योगेश, रीता चौरसिया, मनीषा यादव, साहब लाल चौरसिया, साहब लाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय