लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव डाक विभाग के पोस्ट मास्टर सुधीर चौरसिया ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के पास सभी उम्र के लोगों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भारतीय डाक विभाग पर आज भी सर्वाधिक विश्वास है। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग में जमा राशि का मालिक रिजर्व बैंक होता है। यही वजह है कि जो भी धनराशि यहां जमा होती है वह शत प्रतिशत सुरक्षित रहती है। उन्होंने कहा हमारे यहां एक वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों के लिए स्कीम मौजूद है। लोगों के पास जिस प्रकार की धनराशि है वह उस हिसाब की स्कीम में अपनी धनराशि को इन्वेस्ट कर सकता है।
उन्होंने कहा कि जितने समय के लिए जितना पैसा इन्वेस्ट करेंगे उसका उसी अनुपात में उन्हें लाभ हासिल होगा। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 9 वर्ष में पैसा डबल होने की स्कीम चल रही है। इसके अतिरिक्त एक वर्ष, 2 वर्ष तथा इसी प्रकार अन्य समयावधि के लिए भी स्कीमें मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र का शुभारंभ किया है। इसमें साढ़े 7 प्रतिशत की दर से लाभ हासिल किया जा सकता है तथा 2 लाख तक की धनराशि दो साल के लिए इंवेस्ट की जा सकती है। इसके अतिरिक्त रिकरिंग डिपॉजिट या आरडी स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अरुण चौरसिया, शुभम, अनूप कुमार, प्रवीण, विजय चौरसिया आदि कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद