लूट काण्ड के दो और आरोपी हुए गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए बीते 3 जुलाई को को वी-मार्ट रोडवेज के पास हुई 7.11 लाख रुपये के लूट की घटना में संलिप्त 2 और बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से लूट के 31 हजार रुपये बरामद किया। पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश हो गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। तीन जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911 रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही वी-मार्ट से निकला बाइक सवार 3 व्यक्तियों ने बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छीन कर भाग गये। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। नगर कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए पूर्व में चार बदमाशों को जेल भेज चुकी थी। उक्त मामले में पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 2 अभियुक्त रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर व प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आईमा थाना मेहनगर को लूट के रुपयों के साथ जजी मैदान के पास गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके पास से लूट के कुल 31 हजार रुपये बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *