रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के सोनवारा मोढ के पास शारदा सहायक नहर में बहते हुए शव को शनिवार को पुलिस ने बरामद किया। मृतक की शिनाख्त गुलाब शर्मा के रुप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या कर शव फेके जाने की चर्चा रही। पुलिस जांच में जुटी है।
रानीकीसराय कस्बे के सोनवारा मोढ के पास से शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने नहर में बह रहे शव को देख सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान कस्बा निवासी गुलाब शर्मा 30 वर्ष पुत्र दीपचंद के रुप में हुई। परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गये। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व रानी पोखरे पर गुलाब से कुछ लोगो के साथ मारपीट हुई थी तभी से वह लापता था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना से परिजनों मंे कोहराम मचा है। मृतक के पास चार वर्ष का पुत्र है। मृतक भोजन बनाने का भी कार्य करता था। पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत मंे लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा