निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय पत्रकार संघ की बैठक एक मैरेज हाल में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के स्तंभ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे उत्तम चंद शर्मा का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से कार्यालय पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
स्व.उत्तम चंद शर्मा मुजफ्फर नगर एक दैनिक अखबार के चीफ एडिटर और स्वामी रहे है और भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश कमेटी में थे। उनको आज सभी संगठन के पत्रकारों ने बैठक में शोक संबेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, डॉ.शाहनवाज खान, शाहआलम फराही, जय हिन्द यादव, अबुजर आजमी, ज्ञानचंद पाठक, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आजम, धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अमरजीत यादव, मोहम्मद अज़ीम आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र