नफरत फैलाने वालों से रहे सावधान: देवेंद्र प्रताप सिंह

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नफरत फैलाने वालों से सावधान रहें। उक्त बातें गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने अतरौलिया मंे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू के आवास पर कही।
मंगलवार की शाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह गुड्डू के आवास पर पहुंचे विधान परिषद सदस्य का जिला उपाध्यक्ष भाजपा जितेंद्र सिंह गुड्डू, हर्षित सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। श्री सिंह ने कहा कि नफरतकारी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। देश में इस समय समानांतर प्रकार से दो दल लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। एक तो जिनके लिए राष्ट्रहित सर्वाेपरि है भारत को समर्थ बनाना उनका लक्ष्य है और दूसरा जो पैसों को लूट कर अपने परिवार के लिए ही राजनीति करना उनका धर्म है। देश में इस समय स्वर्णिम युग चल रहा है। दुनिया के 16 देशों ने अपने देश का सर्वाेच्च सम्मान देश के प्रधानमंत्री मोदी को दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी से जुट जाएं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में 1932 के बाद से पहली बार 50 प्रतिशत अधिक प्रथम वरीयता के मतों से मैं निर्वाचित हुआ हूं। इसलिए तदर्थ शिक्षकों के सम्मान का मुझे पूरा ख्याल है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की पैरवी के कारण तदर्थ शिक्षकों का कोई हल नहीं निकल पा रहा है लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण जरूर होगा। उन्होंने कहा कि जब अफसरशाही निरंकुश हो जाती है तो सरकारें कमजोर हो जाती है जिससे लोकतंत्र प्रभावित होता है। इस मौके पर जय प्रकाश पांडे, सुनील पांडे, संतोष यादव प्रमुख प्रतिनिधि, कमलाकांत सिंह, रमेश सिंह रामू, चंदजीत तिवारी, जयनाथ पांडे, संदीप सिंह, दिलीप सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, रमाकांत राजभर, आनंद तिवारी, वीरेंद्र सिंह, संतराम निषाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *