धीमी गति से हो रहा तमसा नदी पर पुल का निर्माण ग्रामीणों में आक्रोश

शेयर करे

आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के सिकंदरपुर घाट स्थित तमसा नदी पर बनने वाले पुल के लिए शासन की ओर से बजट पूर्व में जारी कर दिया गया है। 14.97 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के लिए पहली किस्त में 5.99 करोड़ की धनराशि जारी भी कर दी गई है। शासन से धनराशि मिलने के बाद सेतु निगम की ओर से कार्य प्रारंभ किया गया परंतु धीमी गति से कार्य होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उक्त पुल के निर्माण से कई गांवों के लोगों को सहूलियत होगी। ये पुल मुबारकपुर विधानसभा के सिंकदरपुर और गोपालपुर विधानसभा के नुरूद्दीनपुर को जोड़ेगा। लगभग 20 वर्षों से दो दर्जन गांवों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग हो रही थी। इसके बाद बलिया-कल्याणपुर मार्ग पर पुल बनाने की मांग शुरू हुई थी जो पहले पूरी हो गई। अब इस पुल की मांग भी पूरी होने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। तीन विधानसभाओं के गांवों को जोड़ने के लिए सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत सिकन्दपुर और बिलरियागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत नुरूद्दीनपुर के बीच तमसा नदी पर इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। 2021 जनवरी माह की शुरुआत में भी सेतु निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। इससे ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक आरएस राय ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए 14.97 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। निर्माण शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 5.99 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के जय प्रकाश सिंह, अमित पाण्डेय, अवनीश कुमार सिंह, शिवमूरत सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, विनोद लाल श्रीवास्तव, सदानन्द पांडेय, विनोद विनय सिंह नेता, अरविन्द गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबाष गोंड़, टोला गोंड़ आदि ने बताया कि इस पुल के बन जाने से लोगों को सगड़ी तहसील क्षेत्र में आने-जाने में सुविधा होगी। पुल के निर्माण से सिकंदरपुर, नुरूद्दीनपुर के साथ ही बिलरियागंज, महाराजगंज, राजेसुल्तानपुर, टांडा, कम्हरियाघाट, गोलाबाजार (गोरखपुर), मोहम्मदाबाद, मऊ का सीधा संपर्क हो जाएगा। फैजाबाद से मऊ जाने वाले लोगों को कम से कम 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी साथ ही कई दर्जन गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इस सम्बंध में अवर अभियंता पीके उपाध्याय ने बताया कि उक्त पुल निर्माण की अवधि 2023 है। जमीन की सतह ठोस कंक्रीट होने के कारण थोड़ा समय लग रहा है बाकी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *