लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिंद्राबाजार से खरिहानी तक जाने वाले निर्माणाधीन राज्यमार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद एसडीएम की देखरेख में विगत दिवस पीडब्ल्यूडी व राजस्व टीम द्वारा सीमांकन किया गया। सीमांकन करने के साथ ही टीम ने लाल निशान लगाया और अतिक्रमण कारियों को हिदायत दी गई कि राज्यमार्ग की पटरियों से अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाय अन्यथा 17 जुलाई के उपरांत विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर कार्रवाई में हुए खर्च की भरपाई अतिक्रमण कारियों से की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद