मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी एक किन्नर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोग उससे अवैध रूप से पैसा, सोना व फ्लैट में हिस्सा मांग रहे थे। न देने पर मुझे व मेरे शिष्य को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल निवासी किरन किन्नर ने थाने पर दिये गये तहरीर में आरोप लगाया है कि नौ जुलाई को मेरे निजी आवास पर साम्राज्य पुत्र चंद्रजीत निवासी गढ़ल, वीरेंद्र पुत्र नान्हू निवासी गढ़वल, गुलश पुत्र लम्बू निवासी गढ़वल, बीरबल, अब्बुहासिम उर्फ शल्लो निवासी फूलपुर व 15 अज्ञात लोग मेरे मकान पर लाठी डंडों से लैश होकर आये। उक्त लोग मुझे 50 हजार रुपए, आधा तोला सोना, और मकान में एक हिस्सा का पेपर मांगने लगे। मना करने पर लात घूसों व चाकू से मारने लगे जिससे मुझे और मेरे शिष्य रानी किन्नर को चोटें आयी है। किरन किन्नर ने थानाध्यक्ष से मामले में कार्यवाही करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है जहां दोनों पक्षों से वार्ता करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव