आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों को भारी भीड़ देखने को मिली। भक्त भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ें। शहर से लेकर गांव तक सभी शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लम्बी लम्बी कतारे देखने को मिली।
सावन के प्रथम सोमवार को जनपद से लेकर गांव तक सभी शिवालयों में बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्त उमड़ पड़े। शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटियों द्वारा विशेष प्रबंध किये गये थे जिससे कि किसी भी भक्त को जल चढ़ाने में कोई परेशानी न हो। शिवालयों मेें महिलाओं की भारी भीड़ थी। मंदिर परिसर में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुलिस की व्यवस्था की गयी थी इसके साथ ही महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया था जो भीड़ को कन्ट्रोल करने में सहयोग कर रही थी। शहर के उत्तरी क्षोर पर स्थित बाबा भवरनाथ मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का रेला लगा था। मंदिर परिसर के बाहर पूजा सामग्री की दुकाने फूटपाथ पर सजी थी। जो भी भक्त आता पहले पूजा सामग्री लेता इसके बाद मंदिर में प्रवेश करता था। भक्तो की भीड़ को देखते हुए वैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी जिससे की लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मंदिर परिसर के आस पास भीड़ जमा न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा रुट डायवर्जन किया गया था जिससे कि वाहन दूसरे रास्ते से अपने गंतब्य स्थल तक आसानी से जा सके।
मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार सावन मास के प्रथम सोमवार को श्री मंडलेश्वर महादेव स्थित शिवसरोवर में आस्था की डुबकी श्रद्धालु जहां लगा रहे थे वही एसडीएम संत रंजन व थानां प्रभारी विनय कुमार सिंह घाट का जायजा लिया साथ ही डुबकी लगा रहे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, माला फूल लिए शिवलिंग पर हर -हर महादेव के जयघोष से जलाभिषेक किये जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया वही कुछ लोगो द्वारा स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। कस्बे के ऐतिहासिक लखराव पोखरे के महादेव घाट व निरंजन कुटी स्थित खाखी बाबा मंदिर के शिवलिंग पर श्रद्धालुओं का पूरे दिन जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा सुरक्षा की दृष्टि से शिवालयों पर पुलिस बल तैनात रही।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध सरैया बाजार शिव मंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुबह से ही पूजन अर्चन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। पूरे क्षेत्र के जनमानस श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर बेल पत्र, भांग, धतूर, मदार, शमी की पत्ति आदि सामानों से व्यवस्थित होकर भगवान भोलेनाथ का लोगों ने दर्शन पूजन किया इसी क्रम में पटवध कौतुक के शिव मंदिर प्रांगण में भी लोगों की भीड़ लगी रही कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए रवाना हुआ लोग बोल बम के नारे भी लगाते रहे इसी क्रम में श्रीनगर सियरहां राधा कृष्ण शिव मंदिर तथा अवंती पहलवानपुर के शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही पूरे जयकारे के साथ श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक करते हुए लोग आगे बढ़ते रहें। सुबह से ही बिलरियागंज थाने के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार अपने हमराहि ओं के साथ सभी मंदिर शिवालयों के चक्रमण करते रहे।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के रुदरी से कावडिया दल सोमवार को बोलबम नारे के साथ गाजेबाजे से रवाना हुआ। इससे पूर्व कावडियों ने क्षेत्र के डीहा बाबा सिद्वनाथ मंदिर समेत दर्जन भर मंदिरों मे दर्शन पूजन किया। कावडिया दल बाबा बैजनाथ के साथ अन्य स्थानों पर भी जलाभिषेक करेगा। क्षेत्र के पाच अन्य स्थानों से भी कावडिया बाबा धाम रवाना हुए।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार हिन्दू धर्म मे सावन मास को सबसे पवित्र महीना माना जाता है और सावन के सोमवार का अपना महत्त्व होता है शिव भक्त वैसे तो पुरे सावन मास शिव जी का जलाभिषेक करते है परन्तु ऐसा मानना है कि सावन मे पड़ने वाले सोमवार को महादेव का जलाभिषेक करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है इसलिए सोमवार को शिवालयों मे सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहता है और हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मंदिर गुंजायमान हो उठता है। महराजगंज के भैरव धाम व रूपयनपुर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर मे सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा। सावन के पहले दिन तमाम लोगों ने शिव का रुद्राभिषेक भी किया। तो वही शिव भक्तों ने कुएं से जल निकाल कर दूध, फूल, अछत, भांग धतूरा बेल की पत्ती महादेव को अर्पित किया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम पर सावन माह के पहले सोमवार के कारण हजारों लोगों ने किया जलाभिषेक हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था दत्तात्रेय धाम मंदिर पर रात्रि तीन बजे से ही लाइन में लगकर जलाभिषेक किया मंदिर परिसर में लोग लाइन में खड़े होकर घण्टो इंतजार के बाद लोगों ने जलाभिषेक किया सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में निजामाबाद थाना कि पुलिस और एक ट्रक पी ए सी और एक गाड़ी फायर पुलिस के जवान एवं महिला कांस्टेबल के साथ भारी संख्या में फोर्स लगी थी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत स्थित क्षेत्र का प्राचीन द्वापर युगीन मंदिर कैलेश्वर धाम पर भक्तों का रेला लगा रहा। स्वयंभू शिवलिंग पर लोगों ने जलाभिषेक किया। मंदिर के महंत शिष्य दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि यह मंदिर द्वापर युग का बताया जाता है जो काफी पुराना है। यहां वटवृक्ष भी द्वापर युग का है जिसके नीचे स्वयंभू शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ है जिसकी पूजा अर्चना सदियों पुरानी परंपरा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में महिला व पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए थे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार सावन मास के प्रथम सोमवार को पूरा क्षेत्र शिव रंग में डूबा रहा। दुर्वासा धाम के पवित्र तमसा मंजूषा तट पर कावरिया समूह रविवार देर शाम से जुटना शुरू हो गया। सोमवार तक हजारों दशनार्थी पवित्र नदी में डुबकी लगा कर भगवान शिव दुर्वेश्वरनाथ के साथ मुंडेश्वर नाथ, उतमा, शंकर जी तिराहा, बाबा परमहंस धाम, सहित सभी शिव मंदिरों पर पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की।
इनसेट–
कांवरियों के जलपान की रही व्यवस्था
फोटो-08-माहुल में कांवरियों की सेवा में लगे लोग
माहुल (आजमगढ़) सावन मास के पवित्र पर्व के अवसर पर कांवरियों द्वारा दुर्वासा धाम से जल लेकर माहुल के रास्ते होते हुए अनेकों शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जाने वाले सभी कावरिया शिव भक्तों को नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार चौराहा पर जलपान व विश्राम करने की व्यवस्था किया गया। जो रविवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक चला। इस दौरान शिव भक्तों के हर हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर समाजसेवी आशु जायसवाल, सुशांत सिंह, प्रीतम मोदनवाल, कमलेश अग्रहरि, राहुल प्रजापति, पंकज गुप्ता, सोहन लाल सोनी, इंद्रेश बिंद, संगम राजभर, बिट्टू गौतम, अमित अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि आदि सैकड़ों सेवार्थी उपस्थित रहे।