सावन के पहले सोमवार को लेकर मंदिरों में की गयी साफ-सफाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन मास के पहले सोमवार को लेकर जनपद में स्थित सभी शिवालयों की साफ सफाई की गयी। इस दौरान भक्तों द्वारा मंदिर के आस पास की झांडियों को साफ किया गया साथ मंदिरों का रंगरोगन भी किया गया।
सावन के पहले सोमवार को लेकर रविवार को जनपद के शिवालयों में साफ सफाई की गयी। भवरनाथ स्थित बाबा भवरनाथ मंदिर मेें साफ सफाई की गयी। सावन के पहले सोमवार को देखते हुए मंदिर को सजाया गया है। मंदिर के आस पास कमेटी के सदस्यों द्वारा साफ सफाई की गयी। मंदिर परिसर मेें भारी भीड़ को देखते हुए वैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गयी है। जिससे कि लोग कतारबद्ध होकर भक्त बाबा भोले नाथ का दर्शन व पूजन कर सके। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है साथ ही महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया है। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके।
रुट रहेगा डायवर्जन
आजमगढ़। सावन मास के पहले सोमवार को भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है। बाबा भवरनाथ मंदिर पर दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट जाती है भक्तो को दर्शन पूजन में कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासन ने रुट डायवर्जन कर दिया है। फैजाबाद से आने वाले वाहन भरनाथ चौराहा से सीधे शहर के लिए न भेजकर चौराहे से इन्ट्री बंद कर दी गयी है। इन वाहनों को डायवर्ट कर शहर में जाने के लिए जुनेदगंज चौराहा व हाफिजपुर चौराहे से होकर गुजरना होगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *