निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 लोगों का हुआ चेकअप

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रयास ने सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए तीर्थराज प्रयास सेवा सदन का शुभारम्भ 9 जुलाई रविवार को ब्लॉक अहिरौला ग्राम बिलारी राजापट्टी में हुआ। जिसमें मुख्य रूप से निःशुल्क चिकित्सा कैंप के अलावा असहाय तथा वंचित वर्ग के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास हुआ।
अहिरौला ब्लाक के बिलारी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सामाजिक संगठन प्रयास के सहयोग से किया गया है। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज के लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिवर में पहुंचकर अपना चेक कराया गया। संस्था द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिवर के मुख्य अतिथि डा सुभाष सिंह, सिंहासिनी वाटिका के प्रबंधक एसएन सिंह व प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य रूप से डा सुभाष सिंह, डा संजय यादव, विशेषज्ञ नाक कान गला डा इमरान अहमद, बाल रोग विशेषज्ञ डा डीपी सिंह, ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन से डा एसपी सिंह, डा अनिल कुमार गौड़, डा रामकेश यादव, डा विशाल गौड़, डा वीरेंद्र पाठक, डा सौरभ पाठक आदि कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 150 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
इस मौके डा. सुभाष सिंह ने कहाकि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया, सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। तीर्थराज प्रयास सेवा सदन द्वारा किए जा रहा सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। प्रयास के अध्यक्ष रणजीत ने चिकित्सकों के प्रति आभार जताते कहा कि प्रयास का सेवा आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर राणा बलवीर सिंह, इंजीनियर सुनील यादव सहित प्रयास समाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *