अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी दलित महिला ने गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। 5 वर्षीय पुत्र को लेकर पहुंची युवक के घर युवक सहित व माता-पिता व बहन पर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म सहित लैंगिक अपराध से बालक संरक्षण अधिनियम व एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में चारों पर मुकदमा पंजीकृत किया।
जीयनपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी दलित महिला 26 वर्षीय ने गांव के युवक अनुग्रह सिंह पुत्र ललन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नुरुद्दीनपुर पर महिला के दरवाजे पर स्थित अपने खेत में ट्युवेल पर 4 मई वर्ष 2013 को 16 साल की उम्र में जबरदस्ती दुष्कर्म किया जिसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ बराबर दुष्कर्म करता रहा एक बार गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया वही दोबारा गर्भवती होने के बाद 5 माह का बच्चा जब पेट में पल रहा था तो सामूहिक शादी में विजय निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज से विवाह कराया और बच्चे के लालन-पालन व अपने जमीन में हिस्सेदारी का वादा किया किंतु विजय ने घर जाने के बाद शादी के दूसरे दिन ही गर्भवती देखकर घर से भगा दिया वही 24 अगस्त वर्ष दो हजार अट्ठारह को बच्चा पैदा हुआ जिसका नाम आरव रखा गया। अनुग्रह सिंह ने बच्चे की परवरिश व हिस्सेदारी देने की बात कही कुछ समय बाद अनुग्रह की शादी हो गई शादी के बाद अनुग्रह के इनकार के बाद दलित युवती 5 वर्षीय पुत्र और पिता व माता के साथ 18 अप्रैल वर्ष 2023 को उसके घर पहुंची जिसके बाद उसके पिता लल्लन सिंह उम्र 50 वर्ष, माता सुनीता सिंह उम्र 48 वर्ष व बहन आकांक्षा सिंह ने जातिसूचक गाली देते हुए घर से माता पिता व दलित महिला को घर से मारपीट कर भगा दिया। महिला ने जीयनपुर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक प्रार्थना पत्र दिया नहीं सुनवाई होने के बाद न्यायालय में अपील की न्यायालय के आदेश के बाद जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म सहित लैंगिक अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम व एससी एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में चारों पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच व आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान