आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को जिलाध्यक्ष अनिता साईलेस की नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं के बाबत अवगत कराया। शिक्षको ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।
जिलाध्यक्ष अनिता साईलेस ने जिले में शिक्षकों की पदोन्नति एवं अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से सम्बन्धित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षको की समस्याओं का निदान किया जाय। जिलामंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के संबंध में जारी निर्देश के क्रम में शिक्षकों को कार्यमुक्त की मांग की तथा कहा कि जो शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण होने के बावजूद भी जनपद से कार्यमुक्त नहीं होना चाहते हैं उनसे नियमानुसार शपथ पत्र लेकर जनपद में सेवा करने दिया जाय। वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। इस दौरान राकेश मणि त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मनोज कुमार त्रिपाठी, कमलेश यादव, आशुतोष पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, बृजभान यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा