लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक से 7 जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को जन जागरूकता के लिए वन विभाग रेंज लालगंज से क्षेत्रीय वन अधिकारी निखिल द्विवेदी और वन दरोगा रवि यादव के नेतृत्व में पौधों की बारात निकाली गई। इसमें फेकू सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर लेकर बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास से देवगांव के सहिमल कुटी तक पौधों की बारात निकालकर लोगों को जागरूक किया। बच्चे विभिन्न प्रकार के नारे बुलंद कर रहे थे जिसमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित 200 छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित करके इसे अपने घर के आस-पास रोपित करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया तथा बच्चों से इसकी देखभाल किए जाने का आह्वान किया गया। जिला वन अधिकारी जेडी मिश्रा आदि के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में सहिमल कुटी पर आम का एक पौधा रोपित करके कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया। इस अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम की सफलता पर वन विभाग रेंज लालगंज के वन दरोगा रवि यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद