पोखरे में उतराया मिला युवती का शव

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमारी गांव में शुक्रवार की दोपहर गांव के पश्चिमी भाग में स्थित पोखरा में 20 वर्षीय युवती का शव उतराया देख गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछा। बरामद शव की पहचान आरती 20 वर्ष पुत्री प्रहलाद राम निवासी अमारी के रूप में हुई। इसी बीच प्रहलाद राम भी भीड़ देख पोखरे पर पंहुचा और पुलिस को बताया कि यह मेरी बेटी है जो रात से गायब है, जिसकी तलाश की जा रही थी। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी हाउस भेजवाया और मौत के कारणों की जानकारी एकत्रित करने लगे। उन्होंने मृतका के पिता प्रहलाद का बयान दर्ज किया।
बताते चलें कि अमारी गांव निवासी प्रहलाद राम पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं। इनके दो बेटे शादीशुदा हैं, जबकि तीन बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी की शादी हुई है जबकि अभी दो बेटियां पढ़ रहीं हैं। मृतका आरती स्नातक की छात्रा थी, और बगल के गांव स्थित डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका आरती के गले में रस्सी का फंदा पाया गया, इसलिए बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं ग्रामीणों की मानें तो आरती को पहले मारा गया और फिर शव को पोखरे में फेंका गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस बाबत कोई तहरीर नहीं मिली थी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *