दूषित जल सभी के लिए हानिकारक

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन 2023 नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जल स्वच्छता व पेयजल स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
प्रशिक्षिका रीना त्रिपाठी व कोऑर्डिनेटर विजय कुमार पांडेय ने बताया कि दूषित जल सभी के लिए हानिकारक है। सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के तहत राजकीय जल निगम के टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ताकि हर घर में लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। किस तरह जल को स्वच्छ रखना है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर पीने के पानी में हमें प्रचुर मात्रा में विटामिन, कैल्शियम आयरन मिनरल्स नहीं मिलेंगे तो हम रोजाना बीमार होंगे। ऐसे में हम अपने घर शुद्ध जल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग नए फैशन में आरो का फिल्टर पानी पी रहे हैं जिससे उनको तमाम बीमारियां हो रही हैं। इस मौके पर अवधेश यादव, धर्मेंद्र निषाद, हरिओम निषाद, रणविजय, गुड्डू सिंह, सुरेश कुमार, अरविंद वर्मा, रणविजय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह तथा संचालन ग्राम प्रधान भैरोपुर हरिलाल प्रजापति ने किया।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *