आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत एक घायल

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवां सागर स्थित मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव में मंगलवार को देर शाम गांव के उत्तरी सिवान में पशुओं को चराने गए एक महिला सहित चार बच्चे आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस गए, जिसमें एक महिला और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा झूलसे हालत में निजी अस्पताल में मौत और जिन्दगी के बीच जंग लड़ रहा है। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मंगलवार को तेज धूप और उमस से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त था और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था कि लगभग शाम चार बजे तेज़ बारिश और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली कड़क रही थी। इसी बीच गांव सभा बरवां सागर स्थित मुहम्मद पुर नियामत पुर पुरवा के शशिकला पत्नी झगड़ू उम्र 42 वर्ष, अमन पुत्र राजमन उम्र12 वर्ष, अनुराग यादव पुत्र पप्पू उम्र14, शैलेश यादव पुत्र शिवबचन उम्र14 वर्ष और अमित यादव पुत्र राजू उम्र12 सभी गांव के उत्तरी सिवान में पशुओं को चराने गए थे। अचानक आई बारिश और आकाशीय बिजली से बचने के लिए सभी सिवान स्थित एक ट्युबेल में छिप गए। इसी बीच तेज चमक के साथ आई आकाशीय बिजली महिला सहित चारों बच्चे झुलस गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए पांचों को एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने महिला शशिकला, बच्चा अमन, अनुराग और शैलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमित यादव पुत्र राजू को झुलसे हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक साथ चार मौत ने गांव सहित पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। मौके पर तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *