मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक संघ के अध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को संघ भवन में आहूत की गयी। संचालन श्याम बिहारी सरोज ने किया। इस दौरान संघ के साथ-साथ सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ताआंे ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एसडीएम व तहसीलदार, जिलाधिकारी द्वारा पुराने पत्रावलियों में निर्णय का हवाला देकर बिना कानूनी प्रक्रिया पूरा किए बिना साक्ष्य व जिरह बयान के एसडीएम व तहसीलदार पत्रावलियों में मनमाने तरीके से आदेश पारित कर रहे हैं। जबकि नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह के न्यायिक कोर्ट का विगत 27 जुलाई 2022 से अनवरत हड़ताल चल रहा है। बावजूद इसके भी नायब तहसीलदार द्वारा मनमाने तरीके से पत्रावलियों में निर्णय लिया जा रहा है। अंत में संघ के लोगो ने आज की तिथि से आगामी सात जुलाई तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, प्रमोद दुबे, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, रामजन्म सिंह, अशोक यादव, राजबहादुर यादव, शोभनाथ यादव, रामनिवास यादव, हरिलाल यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी