रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खरीफ की बुआई शुरु हो गई हैं परंतु समिति से लगायत बाजार में डीएपी नदारत है। खाद के लिए किसान भटक रहे हैं।
इन दिनो अरहर समेत धान की रोपाई का भी क्रम शुरु हो गया है। किसान खेत तैयार करने के साथ धान की रोपाई शुरु भी कर दिये हैं। हमेशा की तरह इस बार भी शुरुआत में ही खाद बाजार से नदारत है। समितियां पर खाली पडी है। खुले बाजार में भी जहां मौजूद है मनमाना दर देना पड रहा है। जब तक खाद बाजार और समितियों पर उपलब्ध होगी काफी किसान बगैर खाद के ही रोपाई कर चुके होंगे। ऐसे में क्षति किसानों की होगी। क्षेत्र के किसान राघवेंद्र कुमार, समरदीप राम, रामनगीना आदि ने कहा कि हर बार शुरु में ही किसानों को खाद के लिए जलालत झेलनी पडती है। किसी तरह बगैर खाद के रोपाई भी कर ली तो टाप ड्रेसिंग के लिए झेलना पडे़गा। समितियों पर समय से खाद की आपूर्ति हो जाती तो काफी राहत होती।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा