निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र स्थित ज़ियाउद्दीन खान मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बड़हरिया के प्रबंधक एवं शिब्ली नेशनल महाविद्यालय आज़मगढ़ केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष रहे डॉ.अहमद सफ़ी अंसारी का निधन रविवार की रात्रि राजस्थान के कोटा शहर में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन से बड़हरिया से लेकर शहर तक लोग मर्माहत और शोकाकुल हैं। वे लगभग 78 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर कोटा से आज़मगढ़ लाया जा रहा है और मंगलवार की सुबह आज़मगढ़ में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
डॉ.अहमद सफ़ी बड़हरिया निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एमएलए, शायर, वकील रहे इकबाल सुहेल के नाती थे। आज़मगढ़ जनपद में अपनी सादगी और मृदुल व्यवहार के लिये लोकप्रिय थे। उल्लेखनीय है कि बड़हरिया में ज़ियाउद्दीन स्कूल जिले में चौथा सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल है जो वर्ष 2000 से संचालित है। उसकी बुनियाद से लेकर अब तक वही प्रबंधक रहे। अहमद सफ़ी अंसारी मूलतः जैगहा जौनपुर के निवासी थे। लेकिन उनकी कर्मभूमि और जीवन का पूरा समय आज़मगढ़ में व्यतीत हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्रियां हैं। उनकी बड़ी पुत्री कोटा में डॉक्टर हैं जहां उनकी मृत्यु हुई।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र