लावारिस पशु से टकरा कर युवक की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार युवक अंबेडकर नगर की तरफ जा रहा था कि अचानक सड़क पर लावारिस पशु के आ जाने से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंबेडकर नगर के पहलवान कठेरिया फौलादपुर थाना बसखारी निवासी इंदल निषाद 45 वर्ष पुत्र त्रिलोकी निषाद ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लोहरा गांव में वह अपनी ससुराल आया था। रविवार की शाम अपने घर जा रहा था कि सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावारिस पशु से टकरा जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह जब इसकी सूचना परिजनों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष 100 शैय्या अस्पताल पहुंच गए और रोने बिलखने लगे। मृतक के पास दो लड़की व एक लड़का है। वहीं पत्नी निर्मला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *