बारिश की दशा में क्षेत्रीय मस्जिदों में अता की जाएगी नमाज

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली में बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) से एक दिन पहले प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानंद चौबे से ईदगाह कमेटी के सदर मास्टर मजहर अली तथा जामा मस्जिद कमेटी के सरपरस्त पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम आदि ने मुलाकात की। इस अवसर पर बकरीद की नमाज के समय बारिश होने की दशा में यह निर्णय लिया गया कि अगर उपरोक्त समय बरसात होती है तो सभी लोग अपनी अपनी मस्जिद में नमाज अदा करेंगे।
ईदगाह कमेटी के सदर मास्टर मजहर अली ने पहले ही जुमा की नमाज के बाद ऐलान कर दिया था कि अगर 29 जून को प्रातः सवा छः बजे बकरीद की नमाज के समय बारिश होती है तो सभी लोग अपने अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करेंगे।
कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने उपस्थित जनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हर स्थान पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। आप लोग निश्चिंत होकर बकरीद की नमाज अदा कर पर्व मनाएं, अगर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अविलंब पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर मोहम्मद इस्लाम, रियाजुद्दीन, मौलाना नौखेज़ खां, जावेद आलम, बख्शी खान, तबरेज़ अनवार, तब्जील खान, हाफ़िज़ अरशद, मुमताज अहमद, अबुल कलाम, मोहम्मद शादाब, इमरान अहमद, मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *