छः डाक्टरों सहित पन्द्रह कर्मचारी मिले अनुपस्थित

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सौ सैय्या हास्पिटल लालगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज की जांच करने बुधवार को सुबह 10 बजे जेडी आजमगढ डा.डी सिंह धमक पड़े। उनके पहुंचते ही हास्पीटल में हड़कंप मच गया। सौ सैय्या हास्पिटल में नौ डाक्टरो के स्थान पर केवल दो डाक्टर व चीफ फर्माशिष्ट उपस्थित मिले। छः डाक्टर अनुपस्थित मिले। अधीक्षक डा.सुरजीत सिंह छुट्टी पर रहे।
हास्पिटल खुलने का समय एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक है। बुधवार को जेडी डा.डी सिंह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज व सौ सैय्या हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सौ सैय्या अस्पताल के नौ डाक्टरो में केवल दो डाक्टर डा.एसबी मौर्या व डा.अनिला सिंह उपस्थित रहीं। वहीं डा.शशांक सुमन यदुवंशी, डा.पासी संजय, डा.अख्तर हुसैन, डा.प्रभाकर राम एक-एक दिन अनुपस्थित व डा.रामाशीष सिंह व डा.आलोक रंजन दो-दो दिन अनुपस्थित पाये गये। वहीं अधीक्षक डा.सुरजीत सिंह छुट्टी पर रहे। इसी क्रम मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच में अधीक्षक डा.बीके सिंह छुट्टी रहे। डा. गरिमा उपस्थित रहीं। वही कर्मचारी प्रियंका सिंह एचईओ, नीतू एक्सरे टेक्निशियन, बेचू लाल चौकीदार, फैय्याज अहमद स्वीपर सहित संविदा कर्मी अनीता चौरसिया, विशाल यादव स्टाप नर्स, दीपक प्रजापति व संजय कुमार राय अनुपस्थित पाये गये। जेडी डा.डी सिंह ने बताया कि अस्पताल को सही रूप से संचालित कराने के लिए जांच की जा रही है। अनुपस्थित डाक्टरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *