आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना सिधारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठी-डण्डे से मारपीटकर हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रविवार को प्रमेश यादव पुत्र स्व.दलसिंगार निवासी ग्राम मोहम्मदल्ला थाना सिधारी बहमराह खुद के भाई दिनेश यादव के साथ थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया कि बच्चों के विवाद को लेकर अभियुक्तों राजेश यादव पुत्र चन्द्रपति यादव, शिव कुमार यादव उर्फ डब्लू पुत्र चन्द्रपति यादव, राजू पुत्र चन्द्रपति यादव, साहिल पुत्र शिव कुमार यादव, चन्द्रपति पुत्र स्व.जयकरन यादव, शिव गोविन्द यादव पुत्र सीताराम यादव व परविन्द पुत्र रामजीत यादव निवासीगण मोहम्मदल्ला थाना सिधारी द्वारा वादी के पिता दलसिंगार यादव पुत्र स्व.सुमेर यादव को लाठी डण्डे व राड से मार कर घायल कर दिया गया जिन्हें ईलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी तथा वादी के भाई दिनेश यादव को मारने हेतु दौड़ा लिया गया था। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों शिवकुमार यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द यादव उर्फ चन्द्रपति, निवासी मोहम्मदल्ला थाना सिधारी को रेलवे स्टेशन के टिकट घर के पास से गिरफ्तार किया। सोमवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों रामचन्द यादव उर्फ चन्द्रपति पुत्र स्व.जयकरन, व परविन्द यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी मोहम्मदल्ला थाना सिधारी को जजी मैदान के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार