आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रौनापार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सिपाही के ऊपर हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
वादी आरक्षी अनिकेत शुक्ल नियुक्ति थाना रौनापार द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि 18/19 जून की रात प्रार्थी की ड्यूटी होमगार्ड ढनमन यादव के साथ हाजीपुर व भदौरा में पिकेट लगी थी। अभियुक्त अनिकेत सिंह द्वारा चार पहिया वाहन से आकर प्रार्थी को गाली गुप्ता देते हुए मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गयी व सरकारी कार्याे मंे बाधा डाला गया। लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी। सोमवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अनिकेत सिंह पुत्र विवेक सिंह निवासी हाजीपुर थाना रौनापार को कैंची बन्धा झगरगंज थाना रौनापार के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार