फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर गुहार लगायी।
स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायतों में नवासी पंचायत सहायकों की नियुक्ति हुई है। नियुक्ति समय से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने में नियनंतर प्रयासरत हैं। कोविड महामारी के दौरान पंचायत सहायकों ने अहम भूमिका का निर्वहन किया। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना तीस लाख कार्ड पंचायत सहायकों द्वारा बनाये गए। वहीं ग्राम पंचायत में पंचायत कार्यालय में जहां ग्रामीणों के कार्य किये जा रहे वहीं संचारी रोगों के जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं। परन्तु पंचायत सहायको को मनरेगा मजदूर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। ग्राम निधि से मिलने वाला मानदेय भी समय से नहीं मिलता। इतने कम मानदेय में खुद का जीवन यापन नहीं हो रहा तो परिवार का भरण पोषण कैसे हो सकेगा। ऐसे में हमारी मागों पर बिचार कर हमारी मांगे पूरी की जाय। ग्राम निधि से मिलने वाला मानदेय 6000 से बढ़ाकर अठ्ठारह हजार किया जाय तथा मानदेय का भुगतान ग्राम निधि से न करके राज्य द्वारा डीबीटी माध्यम से दिया जाय। प्रधानो के साथ हो रहे मतभेद दूर हो तथा पंचायत सहायक मानसिक शोषण से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष विकास भारती, सोनू, बबिता मौर्या, आकांक्षा, संजू, मनीषा आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय