रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकखैरूल्लाह गांव में शनिवार की रात चोर बंद घर का ताला तोड़ कर घर में रखा तकरीबन दो लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मुआयना कर लौट आई।
चकखैरूल्लाह गंाव निवासी भीमा चौहान सपरिवार बाहर रहते है। आजमगढ वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित चकखैरूल्लाह गंाव में सड़क किनारे मकान है। रविवार को घर में लगे गेट का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने सूचना भीमा को दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने देखा की चोर गेट को तोड़ कर अंदर घुस गये और कमरे का ताला तोड कमरे में रखी आलमारी से चार थान सोने के आभूषण दस हजार नकदी और कपड़े उठा ले गये हैं। अंदर रखे गेहूं चावल आदि को जमीन पर बिखेर दिये थे। सामान देखने के बाद पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना का लौट आई। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। लबे रोड चोरी की वारदात से दहशत है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा