अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन मोहम्मदपुर निवासी महिलाओं ने ग्राम समाज की भूमि पर चारदीवारी निर्माण कर प्रचलित रास्ता रोकने का आरोप लगाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगायी।
जमीन मुहम्मदपुर निवासी लगभग एक दर्जन महिलाओं ने जीयनपुर संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि पर चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण के बाद चारदीवारी के किनारे से ग्रामीणों को रास्ता दिया गया था किंतु बाले, हरिहर व महंत आदि द्वारा प्रचलित रास्ता को भी बंद किया जा रहा है। मना करने के बाद गाली गलौज देते हुए मारने पीटने पर नाराज महिलाओं ने जीयनपुर संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग की। इस दौरान प्रमिला, कंचन, जीतनी, कौशल्या, लालसा, रंभा, रेनू, संजय व शोभा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान