फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के महर्षि दुर्वासा ऋषि धाम को जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रसिद्ध महर्षि दुर्वासा ऋषि धाम को तहसीलदार गरिमा जी नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह प्रभारी फूलपुर अनिल सिह राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश लेखपाल सुनील कुमार के मोजुदगी में अतिक्रमण हटाया गया। दुर्वासा ऋषि धाम अपने आप में महत्व पूर्ण स्थान है कार्तिक पूर्णिमा को लाखों लोग स्नान दान करते हैं इस सावन माह में मलमास लग रहा है। मलमास माह में जनता की भीड़ को देखते हुए तथा श्रद्धालुओं में आने जाने में कोई परेसानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा धाम पर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया। मलमास मास में दुर्वासा ऋषि धाम में विशेष महत्व है। इस मास में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान व पूजन करने के लिए आते हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय