रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक प्रांगण में मंगलवार को योग प्रशिक्षण के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को योग सिखाया गया। प्रशिक्षण के बाद ब्लाक कर्मी गावों में एक सप्ताह चलने वाले योग कार्यक्रम मंे योगासन करायंेगे।
योग प्रशिक्षक मंजय यादव ने अपने एक घंटे के प्रशिक्षण के दौरान योग के विभिन्न आयामों को बताते हुए योगासन कराने की पद्धति भी बताई। इस दौरान कर्मचारी भी मनोयोग से योग में हिस्सा लेते दिखे। प्रशिक्षण में मौजूद सफाई कर्मी, रोजगार सेवक सेक्रेटरी आदि योग दिवस कार्यक्रम के दौरान 15 से 21 जून तक गावों में योग कैंप के माध्यम से योग करायेगें। प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी, राजनाथ तिवारी, खुशबू सिंह, अनिल मौर्य, पंचरतन सिंह, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा