तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टंडवा खास में रविवार की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया और घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा खास निवासी ज्ञानेंद्र सिंह 65 वर्ष ने अपनी पत्नी आशा सिंह 60 वर्ष की रविवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी में अपनी पत्नी को फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या कर दी। जब सुबह पास पड़ोस को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तरवां थाने को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज और थाने की पूरी फोर्स पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे 5 बच्चों को छोड़ गई है जिसमें 2 लडके और तीन लड़कियां हैं। दोनों लड़के बाहर रहकर अपना जीवन यापन करते हैं और लड़कियों की शादी हो चुकी है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट- दीपक सिंह