माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरामया पांडेय गांव में बुधवार रात बंद मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने घर में रखी नकदी और घर गृहस्थी का सामान उठा ले गए। सुबह गांव वालों ने घर का ताला टूटा देख इसकी सूचना माहुल चौकी की पुलिस को दिया।
पूरामया पांडेय निवासी अभिषेक पांडेय का गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के सामने मकान है। ये रोजीरोटी के सिलसिले में नागपुर रहते हैं। परिवार में अन्य सदस्यों के न होने से मकान में ताला बंद रहता है। 28 मई को इनका तिलक था। बुधवार रात अज्ञात चोर इनके घर के मेन गेट के ताले को तोड़ कर घर में घुस गए और घर के कमरे में रखे बॉक्स की कुंडी को तोड़ कर साढ़े नौ हजार नकदी, कपड़े आदि उठा ले गए। चोरो ने घर में रखा गैस सिलेंडर आदि पर भी हाथ साफ कर दिया। सुबह जब गाव वालो ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना फोन से गृहस्वामी के साथ ही साथ पुलिस को दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह