लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 10 अप्रैल को बालरूप वर्मा पुत्र स्व.घुरहू वर्मा निवासी गुरेहथा थाना मेहनगर ने थाना तरवां पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री मधु की हत्या कर देने तथा सुबह 6 बजे वादी मुकदमा को सूचना देना कि आपकी लड़की फांसी लगाकर मर गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने पति राकेश वर्मा उर्फ संदीप वर्मा पुत्र मोती लाल वर्मा, सास सुलाबी देवी पत्नी मोती वर्मा, मुकेश उर्फ पंकज वर्मा पुत्र मोती बर्मा, बन्दना पुत्री मोती वर्मा, मोती वर्मा पुत्र झिगुरी वर्मा निवासीगण तरवां कटाई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त राकेश वर्मा उर्फ संदीप वर्मा पुत्र मोती लाल वर्मा को उसके घर ग्राम तरवां कटाई से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद