मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसडीएम की तत्परता से वर्षों पुराने फाईल में विकलांग को न्याय मिला। तहसील मेंहनगर में आयोजित जन सुनवाई के दौरान दोनों हाथों से विकलांग सूरज सिंह पुत्र उदय नारायण सिंह निवासी बेनूपुर ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि प्रार्थी को सन् 2016 से कृषि पट्टा आवंटित हुआ था, परंतु समय बीतने के बाद भी आज तक वह संक्रमणीय नहीं किया गया। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम संत रंजन द्वारा त्वरित कार्रवाई कराते हुए श्री सिंह के नाम आवंटित भूमि असंक्रमणीय से संक्रमणीय घोषित करते हुए आदेश की प्रति सूरज सिंह को प्राप्त कराया गया। उपजिलाधिकारी की इस कार्य की लोगो ने भूरिभूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी