आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कुडो स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा 8वाँ जिला कुडो ट्रेनिंग कैम्प का समापन समारोह रविवार को सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में किया गया।
मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं विसुंदेव यादव द्वारा कुडो खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कुडो आज़मगढ़ के अध्यक्ष संजय यादव, सचिव देवेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष हिमांशु यादव के नेतृत्व में यह 10 दिनों का ट्रेनिंग कैंप संपन्न हुआ। इस कुडो ट्रेनिंग कैम्प में प्रशिक्षक सेम्पई नवदीप सिंह, सेम्पई लक्ष्मीकांत मिश्रा, सेम्पई विनोद कनौजिया, सेम्पई संदीप गुप्ता, सेम्पई संघर्ष आजाद द्वारा कुडो की विभिन्न कलाएं सिखाई गई। कुडो आजमगढ़ के अध्यक्ष संजय यादव ने कुडो आजमगढ़ के प्रशिक्षकों को धन्यवाद एवं खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार