अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र स्थित सुशीला ग्रामीण पीजी कॉलेज रतुआपार द्वारा उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि शंभूनाथ सिंह (पूर्व मंत्री) रहे।
स्मार्टफोन टेबलेट वितरण सत्र 2021-22 में बीए तृतीय वर्ष एवं एमए द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को जिनका नाम सूची में संस्तुत किया गया था उन सभी को 21 स्मार्टफोन 13 टेबलेट वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं में खुशी देखने को मिली। मुख्य अतिथि शंभूनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु लाभ प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है। इससे युवाओं को तकनीकी ज्ञान की प्राप्ति होगी और शिक्षा में काफी फायदा होगा। इस मौके पर व्यवस्थापक चंद्रशेखर सिंह एडवोकेट, नोडल अधिकारी मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, रामाज्ञा मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद