पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के राजस्व ग्राम पवई में सफाई कर्मियों के गायब होने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। चारों तरफ गंदगी का अंबार है, नालियां बजबजा रही हैं। जबकि विकास खंड का मुख्यालय भी इसी ग्राम सभा में है, पर इस व्यवस्था पर कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है।
सफाई कर्मियों के गायब रहने के कारण ब्लाक के विभिन्न गांवों में तैनात 180 सफाई कर्मियों की फौज बेकार साबित हो रही है। ये सफ़ाई कार्य न करके अधिकारियों के रहमो करम पर मौज मस्ती कर रहे हैं। राजस्व ग्राम पवई में ही विकास खण्ड का मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। यही नहीं यह क्षेत्र की मुख्य बाजार भी है। यहां पर नालियां चोक हो कर बजबजा रही हैं। रास्तों पर गंदा पानी बह रहा है। जगह-जगह खुली नालियों की सड़ांध और बदबू ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। लोग ब्लाक मुख्यालय पर शिकायत करके थक चुके हैं पर सफाई कर्मियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है, अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। गांव के निन्हकू, राजेश, शमीम, राजीव, लंबू आदि का कहना है कि सफाई कर्मी छः माह से दिखाई ही नहीं देते तो सफाई कहां से होगी, शिकायत का भी कोई असर नहीं। इस संबंध में एडीओ पंचायत पवई पारसनाथ यादव ने कहा कि कहीं यदि शिकायत मिलती है तो सफाई कराई जाती है। पवई की जानकारी मुझको नहीं है।
रिपोर्ट-नरसिंह