आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार से बलिया होते हुए राजस्थान के लिए अवैध रूप से संचालित हो रही दो बसों को एआरटीओ ने कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के पास पकड़ लिया। दोनों ही बसों के चालक व परिचालक परमिट आदि नहीं दिखा सके। एआरटीओ ने दोनों बसों को सीज करते हुए कंधरापुर थाने भेज दिया।
बिहार से बलिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से रेवाड़ी राजस्थान के लिए दो बसें संचालित की जा रही थी जिसे आरटीओ प्रवर्तन व एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव ने अपनी टीम के साथ कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के पास पकड़ लिया। बस में लगभग 50-50 यात्री भरे हुए थे जो कि बिहार, बलिया, मऊ से सवार होकर रेवाड़ी राजस्थान के लिए जा रहे थे। यह गाड़ियां अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इनका कोई भी पेपर वैध नहीं था जिसे देखते हुए गाड़ी को कंधारपुर थाने में सीज कर दिया गया। बस में सवार यात्रियों को आजमगढ़ डिपो के परिवहन निगम के आरएम से बात कर मौके पर दो परिवहन बस बुलाई गई और उन यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।