आजमगढ़। स्थानीय तहसील अंतर्गत नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीण राशन डीलर की दुकानो पर लगी ई-पॉश मशीन अब मात्र राशन वितरण के काम ही नहीं आएगी। अब इन मशीनों को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से जोड़ दिया गया है। अब लोगों को कोटेदारों की दुकान से जनसेवा केंद्र जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। बृहस्पतिवार को फूलपुर और पवई ब्लाक के ग्रामीण कोटेदारों को इसका प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक जितेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि इलाके में करीब 218 राशन डीलर है। इनकी आय बढ़ाने को कॉमन सर्विस सेंटर व जन सेवा केंद्र की सेवाओं को देने को सक्षम बनाया गया है। इसके बाद डीलर राशन वितरण के लिए प्रयोग की जाने वाली ई-पॉश मशीन से वे सभी सुविधाएं लोगों को दे सकेंगे, जो जनसेवा केंद्र से मिलती है। राशन कार्ड ऑनलाइन कराना, यूनिट कटवाना, बिजली बिल जमा करना, आदि काम भी डीलर करेंगे। आपूर्ति निरीक्षक सन्तलाल ने कहा कि राशन डीलरों की दुकानों से सीएससी की सुविधा देने को सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है। इसके मद्देनजर बृहस्पतिवार को फूलपुर और पवई ब्लाक के राशन डीलरों को प्रशिक्षण दिलाया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मनोज, कोटेदार हृदयनारायण, दशरथ यादव, जयशंकर पांडेय, जय प्रकाश, फूलचंद, सियाराम आदि लोग मौजूद थे।