चार फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पर दर्ज फर्जी जमीन बैनामा कराने के चार फरार आरोपियों के घर पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर गवाहों के सामने कुर्की की नोटिस चस्पा की।

सगड़ी तहसील पर फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कराने के आरोपित विनोद पाठक पुत्र जनार्दन पाठक व शारदा देवी पत्नी जनार्दन पाठक निवासी ऊंचाडीह सलेमपुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज पर धारा 419,420 ,467,468,471 के तहत जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें अभी तक आरोपित के द्वारा न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर एसआई शंकर यादव पुलिस बल के साथ आरोपित के घर के पास डुगडुगी पिटवाकर गवाहों के समक्ष कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। वही दूसरी कुर्की की नोटिस वर्ष 2017 में मुकदमा 408 फर्जी जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोपित अब्दुल कवी पुत्र अली अख्तर व मोहम्मद साकिब अहमद पुत्र अली अख्तर निवासी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज पर धारा 419,420, 467,468,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया किंतु अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर एसआई शंकर यादव पुलिस बल के साथ आरोपित के घर पर लाउडस्पीकर से घोषणा कराकर गवाहों के समक्ष कुर्की की नोटिस चस्पा की इस दौरान एसआई शंकर यादव ने बताया कि 30 दिन के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी वही गांव में पुलिस के द्वारा कुर्की की नोटिस चस्पा करने पर दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए व आपस में भांति भांति की चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *