अधिकारियों सहित पटल सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरे दिन नेहरू हाल सभागार में सरकारी कार्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने व कार्य प्रणाली में बेहतर सुधार करने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों व उनके पटल सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जेम पोर्टल एवं कार्यालय प्रबन्धन के सम्बन्ध में जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे गहनता से समझकर कार्यालय में जेम पोर्टल के माध्यम से वस्तु, सेवाओं का क्रय करें। उन्होने कहा की जरूरत पड़ने पर इस तरह के प्रशिक्षण कराए जाते रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 30 मई को अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक नेहरू हाल के सभागार में विभागीय कार्यवाही एवं जांच प्रक्रिया तथा 31 मई को अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक सेवानिवृत्ति लाभ (पेंशन, ग्रेच्युटी आदि) के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव ने बताया कि जो सामग्री एवं सेवाएं जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं, उनका क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से ही क्रय किया जा सकेगा। जो सेवाएं अथवा सामग्री जेम पोर्टल पर नही है, उनके लिए उत्तर प्रदेश प्रोक्योरमेंट मैनुअल अथवा सुसंगत नियमों की व्यवस्था पूर्ववत लागू होगी। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यालय प्रबन्धन के अन्तर्गत नोटिंग, ड्राफ्टिंग पत्रावलियों का रख-रखाव आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *