रक्षा मंत्री का आगमन कल, तैयारी में जुटा प्रशासन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ ़(सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के भैरोपुर गांव में 31 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक पंकज सिंह के आने की सूचना पर पूरा महकमा तैयारी में जुट गया है। जहां पूरा महकमा तैयारियों में जुटा है तो वहीं उनके दामाद राजीव सिंह के घर और पूरे गांव का सुंदरीकरण हो रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड निर्माण का कार्य जोर-शोर से जारी है वही साफ सफाई हेतु कर्मचारियों को लगाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनएसजी कमांडो कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर, थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार सिंह, एलआईयू प्रभारी अमरनाथ राम, अवनीश सिंह व खंड विकास अधिकारी कोयलसा सुशांत सिंह, भाजपा नेता जय नाथ सिंह, रुद्र प्रकाश शर्मा, राघवेंद्र पांडे मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम का जायजा लिए। इस मौके पर परिजन अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अजय, नीरज, संतोष, दिव्यांश, सुनील कुमार सिंह, काबिश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *