पुलिस लाइन में हुई अपराध गोष्ठी

शेयर करे

आजमगढ़। रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में मंगलवार की देर रात अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बकरीद व श्रावण मास के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान माह जून में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, कंधरापुर, मेहनाजपुर, महराजगंज, अतरौलिया, तहबरपुर, सरायमीर व दीदारगंज द्वारा संक्रिय अपराधियों की नियमानुसार हिस्ट्रीशीट न खोलने पर चेतावनी दी गयी। सम्पत्ति संबंधित अपराधों में वृद्धि परिलक्षित होने पर तथा निरोधात्मक कार्यवाही में कमी परिलक्षित होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, देवगांव, मेहनगर, तरवां, जीयनपुर, महराजगंज, अतरौलिया, पवई व दीदारगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही में कमी पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा में थाना कोतवाली, कंधरापुर, जहानागंज, बरदह, महराजगंज, अतरौलिया द्वारा अपेक्षित विधिक निस्तारण न किये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। जनसुनवाई प्रणाली के तहत आमजन की शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लिये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, गम्भीरपुर, बिलरियागंज, रौनापार से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
इनसेट—
इनके कार्यों की हुई सराहना
आजमगढ़। पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की सराहना किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व देवगांव को अपराधियों के विरूद्ध गैंग्स्टर एक्ट व गुण्डा एक्ट की प्रभावी कार्यवाही हेतु, थानाध्यक्ष रौनापार, बिलरियागंज, मुबारकपुर, जहानागंज व गम्भीरपुर को अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु, थानाध्यक्ष तरवां एवं मेहनाजपुर को आम जनमानस की समस्याओं की सुनवायी एवं जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सराहना की गयी।
इनसेट—
विधिक कार्यवाही हेतु दिया गया निर्देश
आजमगढ़। अपराध गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था, नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रातः कालीन भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। प्रतिदिन फुट-पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस से समन्वय स्थापित किया जाय। स्थान बदल-बदल कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जाय। वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जाय। लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गम्भीर प्रयास सुनिश्चित करते हुए किया जाय। एन्टी रोमियों टीम द्वारा विद्यालय, कोचिंग संस्थान आदि में नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग की जाय। पुलिस लाइन्स, शाखाओं एवं थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत साप्ताहिक श्रमदान के रूप में प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। आगामी त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा छोटी से छोटी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समाधान, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाय।
इनसेट–
पांच पुलिस कर्मियों का बदला गया क्षेत्र
आजमगढ़। अपराध गोष्ठी के दौरान नियमानुसार प्रभावी कार्यवाहियां न किये जाने, आदेशों-निर्देशों की अवहेलना पर 3 थाना प्रभारी पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किये गये जबकि 5 निरीक्षक, उपनिरीक्षक को थानाध्यक्ष बनाया गया। अपराध समीक्षा के उपरांत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 3 थाना प्रभारियों को पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया गया तथा प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गये है। जिसमें थाना प्रभारी कंधरापुर को जून माह में एक भी हिस्ट्रीशीट न खोला जाना, क्रिमिनल ट्रेकिंग सेल के अन्तर्गत जेल से छूटे हुए अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही असंतोषजनक पाया गया तथा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार न करने की शिकायत व लापरवाही पर, थाना प्रभारी बरदह को गम्भीर अपराधों की विवेचना में लापरवाही, आदेशों- निर्देशों का पालन न करने, थाना परिसर में साफ-सफाई के सम्बन्ध शासन के निर्देशों का उल्लंघन तथा वर्दी व शस्त्र धारण करने के विभागीय नियमों का उल्लंघन करने के कारण, थाना प्रभारी अतरौलिया को टाप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में लापरवाही, थाने पर अधिनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण न होने तथा जेल से छूटे अपराधियों के विरूद्ध शून्य कार्यवाही के कारण व थाना प्रभारी महराजगंज के हाथ में फैक्चर होने के कारण 20 दिवस उपार्जित अवकाश पर प्रस्थान किया गया।
इनसेट–
इनको दिया गया थाने का प्रभार
आजमगढ़। अपराध गोष्ठी में समीक्षा के पश्चात निरीक्षक संजय सिंह को प्रभारी स्वांट टीम प्रथम से प्रभारी निरीक्षक बरदह, निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को प्रभारी चौकी अजमतगढ़, थाना जीयनपुर से प्रभारी निरीक्षक अहरौला, निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय को निरीक्षक अपराध थाना फूलपुर से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, उपनिरीक्षक कमलकान्त वर्मा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष महराजगंज तथा उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष कंधरापुर के रूप में स्थानान्तरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *