रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव मंे प्रेमी युगल के पकडे जाने के बाद थाने पर चली पंचायत के बाद युगल ने शादी रचा ली।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ननिहाल में रहता है। गांव में ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चलने लगा। दो दिन पूर्व दोनो को एक साथ ग्रामीणों ने देख लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो पहले एक दूसरे को समझाने का प्रयास किया न मानने पर मामला थाना में पहुंचा। यहां पुलिस ने दोनो पक्षों मंे सुलह करा दी जहां से शादी पर राजी होने के बाद शादी रचा ली।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा